Basti: एक किलोवाट के कनेक्शन पर आया 7.32 करोड़ रुपये का बिजली बिल… उपभोक्ता के उड़ गए होश, सामने आई वजह

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

एक किलोवाट के कनेक्शन के मीटर से रीडर ने बिल निकालकर उपभोक्ता मोलहू को थमाया तो उसके होश उड़ गए। बाद में जब वजह पता चली तो उसकी सांस में सांस आई।

उत्तर प्रदेश के बस्ती के हर्रैया उपकेंद्र से जुड़े केशवपुर फीडर के रमया गांव के एक उपभोक्ता का 07.32 करोड़ रुपये बिजली का बिल आया। एक किलोवाट के कनेक्शन के मीटर से रीडर ने बिल निकालकर उपभोक्ता मोलहू को थमाया तो उसके होश उड़ गए। बाद में पता चला कि चूक की वजह से ऐसा हो गया था।

इस संबंध में विद्युत वितरण खंड हर्रैया के अधिशासी अभियंता अजय मौर्या ने बताया कि सिस्टम की गड़बड़ी के चलते बिल जारी हो गया था। मंगलवार को संशोधित करा दिया है। हर्रैया एसडीओ ने घरेलू उपभोक्ता का मूल बिल 27274 रुपये करके जमा करने के प्रेरित किया है। हर्रैया एसडीओ अजय प्रताप यादव ने बताया कि उपभोक्ता मोलहू का सात करोड़ 32 लाख बिल सिस्टम की गड़बड़ी से जारी हो गया था, लेकिन बिल को सही कर मूल बिल 27274 रुपये कर दिया गया है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Related News

Leave a Comment